इन गलतियों के कारण से हो जाते हैं Lips ड्राई, आज से ही कर लीजिए ये सुधार



सर्दियां स्किन का हाल खराब कर देती है। ये स्किन को रफ और डेड बनाती है। सर्दियों में स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। वहीं सर्दियों में स्किन डल भी लगने लगती है। इस समय स्किन को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। अब ये इस गलती को सुधार लें। इस गलती के सुधारते ही आपकी स्किन और आपके होंठ भी हल्दी बने रहते हैं। इससे लिप्स सॉफ्ट बन जाते हैं।


होंठ को कैसे बनाएं मुलायम
शरीर में पानी की कमी होने पर स्किन ड्राई हो जाती है। कोशिश करें कि पानी की कमी ना होने दें।


डार्क लिपिस्टक लगाने से होंठ फट जाते हैं। कोशिश करें कि होंठो पर बाम लगा लें। इससे ये सॉफ्ट बन जाते हैं।


जीभ चाटने की आदत से छुटकारा तुरंत छोड़ देना चाहिए। ये जीभ को काफी नुकसान पहुंचाता है।


सिगरेट को ना पिएं सिगरेट के पीने से लिक्स डार्क हो जाते हैं धुम्रपान का सेवन करें कम।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने