पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने त्योहारों के मद्देनजर थाना गोसलपुर, सिहोरा, खितौला, मझगवॉ एवं क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण



मोहर्रम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं जुलूस के सम्बंध में एस.डी.ओ.पी. सिहोरा एवं सम्बंधित थाना प्रभारियों से की चर्चा, कार्यक्रम के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था हेतु किया आदेशित




आज दिनॉक 4-8-2022 को शाम 5-30 बजे से रात 8 बजे तक पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना गोसलपुर, थाना सिहोरा, थाना खितौला एवं थाना मझगवॉ क्ष्रेत्र का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी की उपस्थिति में किया गया।

आपने प्रभारी थाना प्रभारी गोसलपुर उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जगोतिन मसराम, थाना प्रभारी मझगवॉ श्री अन्नी लाल सरयाम से मोहर्रम पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुये कार्यक्रम के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था लगाने हेतु आदेशित करते हुये थानों के हवालात, मालखाना कक्ष, सी.सी.टी.एन.एस कक्ष, का बारीकी से निरीक्षण करते हुये हवालात सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।

मान्नीय उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं की जानकारी लेते हुये समय पर प्राथमिकता के आधार पर जानकारी उपलब्ध कराने तथा जारी समंस एवं वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।

सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किया जाये। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें।

थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के हर सम्भव प्रयास किये जायें।

जप्तशुदा माल एंव वाहनों का हरसम्भव प्रयास कर शीध्र निराकरण करें थाने मे अनावश्यक कोई भी जप्त माल लंबित नहीं होना चाहिये। थानों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जावे, थाना प्रांगण साफ सुथरा होना चाहिये। चोरी गये वाहन एवं सम्पत्ति की बरामदगी के हर संभव प्रयास किये जायें। शासकीय थाने के वाहन मे बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, लाउडहेलर, वीडियो कैमरा आदि सामाग्री आवश्यक रूप से रखें, तथा पीए सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें।

प्रतिदिन शाम को गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्र एवं पूर्व में जहॉ पर चेन/मोबाईल स्नेचिंग एवं चाकू बाजी की घटनायें हुई है प्रभावी पैट्रोलिंग करते हुये थाना क्षेत्र के गुण्डे बदमाशों /चाकूबाजों की चैकिंग करते हुये आसामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें साथ ही अवैध शराब, जुआ सट्टा के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।

आपने थाने में उपस्थिति अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उन्हें या उनके परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है के सम्बंध में पूछा एवं कहा कि कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे निः संकोच बतायें, आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा।










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने