बिजनौर में पीएम मोदी की सभा रद्द होने के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने तंज कसा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की पहली ‘मेगा रैली’ रद्द हो गई। बिजनौर में आयोजित इस रैली को पीएम मोदी संबोधित करने वाले थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी बिजनौर नहीं जा सके। रैली रद्द होने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से माफी मांगी और बिजनौर की रैली को वर्चुअली संबोधित किया। बीजेपी की इस मेगा रैली में पीएम मोदी के ना पहुंच पाने पर अब वे विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं।
जयंत चौधरी ने कसा बीजेपी पर तंज: राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए तंज कसा है। पहली तस्वीर में उस खबर का स्क्रीन शॉट हैं जिसमें ये बताया है कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी बिजनौर नहीं जा रहे हैं और दूसरी तस्वीर में बिजनौर के गूगल मौसम अपडेट को दिखाया गया है।जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की है कि बिजनौर का मौसम साफ है। दोनों तस्वीर शेयर करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब है।
वरिष्ठ पत्रकार ने कहा- ‘ये तो कल ही साफ हो गया था’: वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने लिखा कि रालोद की प्रचंडता देखते हुए भाजपा का मौसम खराब हो गया। पत्रकार संजय शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने दो दिन पहले ही बोल दिया था कि मोदी जी यूपी भाजपा की ऐतिहासिक हार का ठीकरा अपने माथे नहीं फोड़ना चाहते। आज बिजनौर आना था पर कल जो रिपोर्ट आयी, उसने बता दिया कि पश्चिमी यूपी में झाड़ू लगने जा रही है। लिहाजा मोदी जी नहीं आए।
वहीं हरियाणा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने जयंत चौधरी के मौसम अपडेट वाले स्क्रीनशॉट पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि जयंत जी जी अगर आपके द्वारा दिए स्क्रीनशॉट में दिनांक अंकित होती तो बात में कुछ दम होता। बाकी फोटोशॉप और ऐसे ही स्क्रीनशॉट को लेकर आप खुद बहुत समझदार हैं।मालिक साब नाम के यूजर ने लिखा कि जानबूझकर नहीं जाएंगे क्योंकि बिजनोर में सूपड़ा साफ हो जाएगा। फिर मीडिया को दिखाने में परेशानी होगी कि जंहा रैली की वहीं सूपड़ा साफ हो गया। राहुल सिसोदिया नाम के यूजर ने लिखा कि भीड़ की कमी और मौसम पर ठीकरा है.. सुना है ज्यादा लोग नहीं पहुंचे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा होने के बाद सोमवार को पहली बार बिजनौर में फिजिकल रैली होनी थी लेकिन खराब मौसम का हवाला देते हुए पीएम मोदी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच पाए। यही वजह है कि अब वे विरोधियों के निशाने पर हैं।