सच की दुनिया :पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि दिनंाक 27-1-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 से भारी मात्रा में कच्ची शराब जैतपुरी तरफ से लेकर जबलपुर तरफ जाने वाला है सूचना पर थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जैतपुरी के पास रोड मे नाकाबंदी की गई कुछ समय बाद स्कूटी से एक व्यक्ति स्कूटी के सामने पैर रखने वाली जगह पर एक काले रंग की केन एवं सीट में पीछे रस्सी से 2 प्लास्टिक के डिब्बा बंाधे हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी डुमना थाना खमरिया बताया जो स्कूटी में पैर रखने वाली जगह में रखी केन एवं पीछे बधें डिब्बों में 56 लीटर कच्ची शराब कीमती 5 हजार 600 रूपये की रखे मिला जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 8619 सहित जप्त करते हुये आरोपी बबलू यादव के विरूद्ध धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक चैनसिंह धुर्वे, चंद्रशेखर एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह , राधेश्याम दुबे, आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
सट्टा लिखते 1 सटोरिया पकड़ा गया, फरार 1 सटोरिये की तलाश, नगद 4340 रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त
थाना प्रभारी भेड़ाघाट श्री शफीक खान ने बताया कि दिंनाक 27-1-22 की शाम क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेनीखेड़ा में अपने घर के सामने आशीष साहू, कमलेश कोरी सट्टा के अंकों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम बेनीखेड़ा में आशीष साहू के मकान के सामने पुलिस को देखकर आशीष साहू एवं कमलेश कोरी गिरते पड़ते हुये भागने लगे, आशीष साहू भागने में सफल हो गया घेराबंदी कर कमलेश कोरी को पकड़ा गया , तलाशी लेते हुये कमलेश कोरी के कब्जे से तीन सट्टा पट्टी, एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल तथा नगदी 4 हजार 340 रूपये जप्त करते हुये पूछता की गयी आरोपी कमलेश कोरी उम्र 34 वर्ष निवासी बेनीखेड़ा ने आशीष साहू के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना बताया। दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क)सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सटोरिये आशीष साहू की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका -आरोपी को सट्टा पट्टी लेख करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, आरक्षक महेन्द्र पटैल, ब्रम्हप्रकाश एवं थाना भेड़ाघाट के सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से आटो में गैस भरते आरोपी पकड़ा गया,कब्जे से 2 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 विधुत मोटर जप्त
थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनांक 27-1-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुर्दा में कयूम बाबा की मस्जिद के पास खुले मैदान में मोहम्मद इसराईल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से को आटो में मशीन के द्वारा गैस भर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ खुले मैदान में कच्ची सड़क के किनारे एक व्यक्ति बिना नम्बर की आटो में गैस भरते दिखाई दिया आटो चालक पुलिस को देखकर आटो लेकर भाग गया घेराबंदी कर गैस भरने वाले को पकड़ा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. इसराईल अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी लेमागार्डन गोहलपुर बताया, जिसके कब्जे से 2 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 विधुत मोटर जप्त करते हुये आरोपी मोह. इसराईल के विरूद्ध धारा 285 भादवि एंव 3, 7 ई.सी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका -आरेापी को अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक टेकचंद की सराहनीय भूमिका रही।