कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों की तीसरी लहर में बढ़ गई टेंशन! ऑक्सीजन बेड बना सहारा



भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी है जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,071 मामले भी शामिल हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं. उसके बद दिल्ली का नंबर है. महाराष्ट्र में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 876 मामले हैं जबकि राष्ट्रीय राजधानी में इसके 513 मामले अबतक सामने आ चुके हैं.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के कहां कितने मामले


केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे अधिक 876 मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए.

पिछले 24 घंटे में 285 और मरीजों की मौत


केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं. कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है.




वैक्सीन नहीं लेने वाले सावधान


इधर छह जनवरी तक के आंकड़ों को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल का बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि 'ऑक्सीजन बेड पर भर्ती 1900 कोरोना मरीजों में से 96 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है. वहीं केवल 4 फीसदी ही वैक्सीनेटेड मरीज हैं. इस संबंध में मुंबई में सभी प्राइवेट अस्पतालों के कोऑर्डिनेटर और बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामले में वैक्सीन ले चुके और न लेने वाले दोनों ही तरह के मरीज हैं. आगे उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन बेड पर ज्यादातर वही मरीज हैं जिन्होंने कोरोना वैकसीन नहीं लिया है. ऐसे मरीजों की उम्र 40 से 50 साल के बीच या उससे अधिक है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने