श्वेता तिवारी बोलीं- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे', आपत्तिजनक बयान पर गृहमंत्री ने भोपाल कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट



मध्य प्रदेश के भोपाल में बिग बॉस सीजन 4 की विनर और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम में उन्होंने कहा- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान की निंदा करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
श्वेता तिवारी के बिगड़े बोल

दरअसल, मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज शोस्टॉपर्स की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है। इस सिलसिले में रोहित राय, कंवलजीत, सुरभराज जैन के साथ श्वेता तिवारी भोपाल पहुंचे थे। इसी को लेकर शहर के एक होटल में टीम का इंटरव्यू चल रहा था। बातचीत के दौरान हंसी-मजाक के बीच श्वेता तिवारी ने यह आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’।
इसपर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपें।
लोग जता रहे नाराजगी

श्वेता तिवारी की इस बात को उस समय मंच पर मौजूद लोगों ने मजाक में उड़ा दिया। लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर नाराजगी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। राजा चौधरी के साथ पहली शादी असफल होने के बाद उन्होंने तलाक लेकर एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, हालांकि ये शादी भी सफल नहीं हुई। फिलहाल वह पति अभिनव से अलग रह रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने