बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने गया जंक्शन पर ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गईं। जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे।
बहकावे में न आएं छात्र
इस घटना पर गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा छात्र किसी के बहकावे में न आएं। सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है, कार्रवाई जारी है। वहीं छात्रों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए अब रेलवे बोर्ड प्रेस वार्ता करेगा करने का फैसला लिया है।
करोड़ों छात्रों ने परीक्षा के लिए किया था आवेदन
उत्तर प्रदेश और बिहार में NTPC रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके अलावा एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है जो, परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायत को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मिनिस्ट्री को सौंपेगी। देशभर में 1.26 करोड़ छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
रेलवे ट्रैक पर ही पीएम का फूंका पुतला
जहानाबाद में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर ही प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का पुतला फूंका साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।