पिस्टल से प्राणघातक हमला करने वाले मोटर सायकिल सवार अज्ञात हमलावर अब पुलिस की गिरफ्त में





 प्रापर्टी के विवाद के चलते योजनाबद्ध तरीके से किया गया था प्राणघातक हमला

घटना में प्रयुक्त याम्हा एफ.जेड मोटर साइकल एवं देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस तथा 3 मोबाईल जप्त

थाना हनुमानताल अपराध क्रमंाक 22/22 धारा 307, 34,120बी भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट

 

 नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 1.आकिब उर्फ अस्कान पिता मो नसीम उम्र 25 वर्ष  निवसी चाँदनी चौक हुनमानताल

2 तौसीफ अहमद पिता  मोह. हातिम उम्र 23  वर्ष  निवासी- ठक्करग्राम हुनमानताल

3 सोहेल अहमद पिता सज्जाद अहमद उम्र 23 वर्ष  निवासी- सलाटर हाउस हुनमानताल


 फरार आरोपी -1 दानिश अहमद पिता गफ्फार निवासी रजा चौक  थाना हनुमानताल


 जप्ती - घटना में प्रयुक्त एफ.जेड. मोटर सायकिल एवं देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 3 मोबाईल जप्त।


 घटना का विवरण :-  थाना हनुमानताल में दिनांक  10-1-22 की रात में लाल मैदान में गोली लगने से घायल को उपचार हेतु शैल्वी अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर अस्पताल पहॅुची पुलिस को घायल इब्राहिम के भाई सरवर खान उम्र 32 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने बताया था कि  रात लगभग 1-15 बजे मोहल्ले के  आकिब   ने उसके भाई इब्राहिम उर्फ इमरान को फोन करके बुलाया था, उसके भाई इब्राहिम ने उसे बताया कि मुझे आकिब ने बुलाया है थोड़ी देर से आता हॅू, ऐैसा कहकर भाई इब्राहिम चला गया इसके बाद रात लगभग 1-45 बजे लाल स्कूल के पास गोली चलने की आवाज आने पर वह एवं उसका दोस्त सरफराज दौड़कर पहुचे तो देखे कि एफजेड मोटर सायकल में 2 व्यक्ति सवार थे, पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्टल से 3-4 बार जान से मारने की नियत से उसके भाई के ऊपर फायर किया एवं दोनों  वहां से भाग गये इब्राहिम के घुटने के नीचे वायंे पैर में गोली लगी है। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।


            विवेचना के दौरान पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि इब्राहिम उर्फ इमरान का आकिब एवं तौसीफ लोगो से काफी समय से जमीनी एवं पैसों के लेनदेन का विवाद चला आ रहा था, जिस कारण उपरोक्त घटना आकिब उर्फ अक्सान के द्वारा घटित कराई गयी है। संदेही  आकिब को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी, जिसने बताया कि उपरोक्त घटना उसने एवं उसके साथी तौसीफ अहमद, सोहेल अंसारी, एवं दानिश चारों ने मिलकर की है, हम चारों लगभग 15 दिन पहले से इब्राहिम उर्फ इमरान की हत्या करने का प्लान कर रहे थे करीब 10-12 दिन पहले कसाई मंडी में चारों लोग बैठकर इब्राहिम को मारने की योजना बनाई एवं प्लान के मुताबिक तौसीफ एवं सोहेल दिनॉक. 07.01.22 को इंदौर चले गये जहॉ दोस्त आमोन के यहां रूके थे, योजना अनुसार दोनों अपने चालू नंबर के मोबाईल और सामान इंदौर में आमोन के पास छोड़कर बस द्वारा दिनॉक 9-1-22 को सुबह वापिस जबलपुर आये एवं दोस्त दानिश जो रजा चौक गली नं. 01 के पास रहता है, की मदद से शकुन होटल रानीताल मे रूके, शाम को दानिश द्वारा योजना के अनुसार पिस्टल उपलब्ध कराई गई। उसका एक परिचित आबू कुरैशी जो दारूउलूम के सामने रहता है से उसने दिनॉक 10-1-22 की रात लगभग 00-30 बजे  अभी थोडी देर से आता हूॅ कहते हुये आबू कुरैशी की याम्हा कम्पनी की एफजेड मोटर साईकिल मांग कर उक्त मोटर सायकिल को चलाते हुये रद्दी चौकी के पास  पहुंच कर अपने दोस्त तौसीफ एवं सोहेल को बुलाकर दोनों को एफजेड मोटर साइकिल दिया एवं दोनों को बताया कि मैं रात लगभग 1.30 बजे वह इमरान को लाल स्कूल के सामने किसी बहाने ले जाउंगा तुम लोगों को बताउंगा तो तुम लोग वहां पहुँचकर इमरान को गोली मारकर निपटा देना , एैसा कहकर वह अपने घर के पास आ गया था। उसने इमरान के मोबाईल पर फोन कर इमरान को बुलाया, इमरान के पहुंचने पर इमरान से उसने कहा कि  चलो लाल स्कूल के पास गुड्डा भाई के यहां चाय पियेगें, एैसा कहकर इमरान को लेकर लाल स्कूल के पास पहुँचा और गुड्डा भाई को बोला कि चाय पिलाओ तो गुड्डा ने हम दोनों को चाय दिया। जब हम चाय पी रहे थे तभी उसके दोनों दोस्त तौसीफ एवं सोहेल एफ.जेड मोटर साईकिल जो मेरे द्वारा दी गई थी को लेकर  फेस कवर करके आये, तो वह आगे बढ़ गया,  दोस्त सोहेल मोटरसाईकिल चला रहा था, तौसीफ पीछे बैठा था जिसने इमरान पर पिस्टल से फायर किया इमरान को गोली लगते ही दोनों मोटर साइकिल से वहां से भाग गये। योजना के अनुसार उसने तौसीफ को बताया था कि मोटरसाईकिल दमोहनाका के पास कहीं खड़ी कर देना और तुम दोनों कोई वाहन पकड़कर वापस इंदौर निकल जाना।  तौसीफ और सोहेल घटना को अंजाम देकर दानिश की कार से पाटन बाईपास पहुंचे, एवं बस पकडकर दिनांक 10/01/22 को इंदौर पहुचे एवं अपना पूरा सामान व मोबाइल लेकर दोनो दिल्ली चले गये थे जो दिल्ली से दिनांक 16/01/22 को जबलपुर वापस आये है।

                   तौसीफ अहमद पिता मोह. हातिम उम्र 23 साल निवासी-ठक्करग्राम एवं सोहेल अहमद पिता सज्जाद अहमद उम्र 23 साल निवासी-सलाटर हाउस को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी दोनों ने पिस्टल से फायर कर प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस पाटन बाईपास पुलिया के नीचे छुपाना बताया दोनो की निशादेही पर छिपायी हुई घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस तथा तीनों आरोपियो से 3 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी आकिब, तौसीफ एवं सोहेल अहमद को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,। फरार आरोपी दानिश की तलाश जारी है।

                      उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी तौसीफ जो कि पूरे घटना क्रम का मास्टर माईड है, बी.ई. किया हुआ है तथा एल.एल.बी. कर रहा है, सोहेल ने भी बी.ई. की है।


 उल्लेखनीय भूमिकाः- हत्या के प्रयास के प्रकरण मे अज्ञात आरोपियो की पतासाजी कर पकडने में उप निरीक्षक मनोज बघेल,  प्रभाकर सिंह परिहार जितेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बिष्ट, महेन्द्र शुक्ला, अजय डबराल ,सुधीर सिंह, आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र, चंद्रभान सिंह, जनार्दन सिंह, ब्रजेश, गौरव, रामजी, विजय सोनी, साक्षी सिंह. रूबी, जगदीश , समीर  की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने