एटीएम लूटने का प्लान बना रहे छोटू चौबे गैंग के गुर्गे गिरफ्तार ,पुलिस ने निकाला जुलूस... देखे विडियो

लार्ड गंज थाना अंतर्गत वे आरोपी जो एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे थे उनका पुलिस ने निकाला जुलूस-- लाडगंज थाना अंतर्गत भूलन बस्ती के नजदीक जिन चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था गाड़ी में डीजल ना होने के कारण कोर्ट समय पर पहुंचना था। जिसके कारण जुलूस की शक्ल में पैदल ही लेकर निकली विक्टोरिया मुलाहिजा करवाने पुलिस

जबलपुर। भूलन मंदिर के पास बैठकर एटीएम लूटने की प्लानिंग कर रहे छोटू चौबे गैंग के पांच में से चार गुर्गो को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि एक वहां से भागने में सफल हो गया। आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टा, चाकू सहित एटीएम में प्रयुक्त होने वाले तरह-तरह के हथियार जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि भूलन मंदिर के पास पांच युवक संदिग्ध हालत में बैठे हैंऔर उनके बीच किसी एटीएम को लूटने की चर्चा चल रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जैसे ही दबिश दी तो पांचों वहां से भागने लगे, जिनमें से चार को तो पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से पिस्टल, कट्टा, चाकू, सब्बल, हथौड़ा, पेंचकर जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजा उर्फ आशीष सोनी, सत्यम रजक, हर्ष यादव,सतीष सेन हैं और अंशुल केवट फरार है, पुलिस जिसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी शातिर बदमाश हैं और छोटू चौबे गैंग के लिए काम करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया उनक ी मंशा कछपुरा स्थित एटीएम को लूटने की थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने