आज धूमधाम से होगी कटरीना विक्की की हल्दी सेरेमनी, रथ पर सवार होकर मंडप में पहुंचेंगे विक्की

विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही मैनेजमेंट ने उनका जोरदार स्वागत किया। बीते रोज कटरीना और विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी। आज सुबह 11 बजे से हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: कैट की शादी में सलमान नहीं जाएंगे

कटरीना चाहती थीं कि सलमान खान अपने परिवार के साथ शादी में शामिल हों, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। सलमान इस शादी में नहीं जा रहे हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जा रहा है।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: विक्की-कटरीना की शादी में खाने का मेन्यू

कटरीना-विक्की की शादी में में देसी से लेकर लजीज विदेशी व्यंजन तक शामिल हैं। शादी के मेन्यू में जहां चाट, कबाब जैसे व्यंजन शामिल हैं तो वहीं मेहमानों के लिए राजस्थान की खास ट्रेडिशनल डिश यानी दाल-बाटी चूरमा भी परोसा जाएगा।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाएंगे कटरीना विक्की

विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद में रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंभौर में 1500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: कटरीना और विक्की की शादी से स्थानीय लोग नाखुश

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से स्थानीय लोग नाखुश हैं। दरअसल लोगों का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल शादी के कारण उन्हें अपने ही शहर में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, इस शादी की वजह से जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे शादी की तस्वीरों के राइट्स?

रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इसी वजह से कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर पहुंचेंगे विक्की

सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर कटरीना से शादी के लिए विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: विक्की और कटरीना के ऐज गैप पर कंगना का कमेंट

कंगना रणौत ने विक्की और कटरीना के बीच उम्र के अंतर को लेकर कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री की अमीर और सफल महिलाओं को सेक्सिस्ट मानदंडों को तोड़ते हुए देखकर अच्छा लगा।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: संगीत में कटरीना और विक्की काला चश्मा पर डांस करेंगे

संगीत में कटरीना और विक्की काला चश्मा पर डांस करने वाले हैं। इसके लिए रिहर्सल भी हो चुकी है। वहीं शादी में विक्की कटरीना रोमांटिक गाने 'तेरी ओर' पर कपल डांस करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि ये सब फैंस नहीं देख पाएंगे।

डिनर के बाद होगी पूल पार्टी

हल्दी की रस्म के बाद सभी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन है। खबर है कि डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है। इस डिनर को बनाने के लिए विदेश से कुक बुलाए गए हैं।

संगीत से गूंजा सिक्स सेंसेस फोर्ट

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की म्यूजिकल नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में है। 7 दिसंबर को मेहंदी की रस्म भी हुई।

कल लेंगे सात फेरे

बुधवार को कटरीना की हल्दी और संगीत की रस्म होगी। गुरुवार को दोपहर में विक्की कौशल दूल्हा और कटरीना दुल्हन बनेंगी। खबरों की मानें तो यह पूरी तरह थीम वेडिंग है।

खतरे में लोगों की सुरक्षा

विक्की कटरीना की शादी में 150 मेहमान आए हैं। विदेशों से भी मेहमान आए हैं, सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर 200-300 लोग इस वक्त सिक्स सेंसेस फोर्ट में मौजूद हैं। राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरियंट के मरीज मिलने और कटरीना विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों की कोरोना जांच को लेकर प्रशासन चितिंत है।

कटरीना और विक्की की शादी में अंबानी को भी न्योता

खबरों की मानें तो अंबानी परिवार को भी इस शाही शादी में शरीक होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अंबानी परिवार के लिए खास व्यवस्था की गई है। हालांकि, अभी तक अंबानी परिवार के लोग सवाई माधोपुर नहीं पहुंचे हैं।

शाही शादी की शुरुआत: रथ पर सवार होकर मंडप में पहुंचेंगे विक्की, आज धूमधाम से होगी कटरीना विक्की की हल्दी सेरेमनी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का समारोह सिक्स सेंसेस फोर्ट में शुरू हो गया है। फिलहाल कुछ मेहमान शादी में शामिल होने सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं। बीते रोज कटरीना और विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी। आज सुबह 11 बजे हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने