यहां एक नर्सिंग छात्रा ने एसएनएमएमसीएच के एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर यूएन वर्मा पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
झारखंड के धनबाद का एसएनएमएमसीएच एक बार फिर चर्चा में है। यहां से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक नर्सिंग छात्रा ने एसएनएमएमसीएच के एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर यूएन वर्मा पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोपी डॉक्टर की शिकायत अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार बर्णवाल से की है। इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। वहीं, छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक तनाव में है और अगर उसके साथ कुछ भी बुरा होता है या वो कोई गलत कदम उठाती है तो इसका जिम्मेदार आरोपी डॉक्टर होगा।
बता दें कि छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे डॉ. यूएन वर्मा ने अपने निजी नर्सिंग होम में काम करने के लिए बुलाया था और जब वो वहां पहुंची तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। छात्रा ने यह भी बताया कि डॉक्टर उस पर निजी नर्सिंग होम में काम करने का दबाव बना रहे थे। किसी तरह वह वहां से बचकर निकली। इसके अलावा इस छात्रा ने एग्जाम फॉर्म भी न भरने देने का आरोप लगाया है।