घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग करते 2 युवक गिरफ्तार, 4 घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 रिफलिंग टिल्लू पम्प एवं गैस बिक्री के 3 हजार रूपये, जप्त




सच की दुनिया :थाना प्रभारी  भेडाघाट श्री शफीक खान  ने बताया कि आज दिनांक 7-12-21  को  विश्वसनीय मुखबिर से  सूचना मिली कि अंधमूक बाईपास के पास टपरे से 2 युवकों के द्वारा  अवैध रूप से आटो में घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग का काम किया जा रहा है। सूचना पर थाना भेडघाट पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहॉ 2 युवक  आटो  में गैस रिफिलंग करते हुये दिखे, आटो चालक पुलिस को देखकर भाग गये गैस रिफ्लिंग कर रहे दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा  गया, दोनों ने पूछताछ पर अपना नाम अजय लोधी उम्र 21 वर्ष एवं सुमन बर्मन उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी कुगवॉ थाना संजीवनी नगर का बताया, टपरे की तलाशी ली गयी तो टपरे में 4 एचपी कम्पनी के गैस सिलेण्डर एवं 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 रिफलिंग टिल्लू पम्प जिसमें गैस भरने के लिये पाईप लगी है,  तथा गैस बिक्री के नगद  3 हजार रूपये जप्त करते हुये  आरोपियों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक गैस आटो में रिफ्लिंग करना पाया जाने पर आरोपियेां के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये  मौके पर मिली मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनपी 3229 की तस्दीक की जा रही है। 


 उल्लेखनीय भूमिका-  आरेापियेां को रंगे हाथ पकडने में  उप निरीक्षक रामाशीष यादव आरक्षक रूपेश लोधी, जय शंकर चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने