थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमति नीता गुप्ता , ममता तिवारी, शैल तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को एक लिखित शिकायत की कि दीपक टेकवानी , हर्षा टेकवानी, आशीष सेन 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे चलाते है , समय पर न देने पर गालीगलौज, मारपीट कर, घर में घुसकर सामान उठाकर ले जाते हैं, पैनाल्टी भी वसूल करते हैं, रास्ते में आते जाते समय बेज्जती भी करते हैं। जब भी विरोध करने की कोशिश की तो हर्षा टेकवानी, आशीष सेन ने हम लोगों को धमकी दी कि हम लोग महादेव पहलवान (भैया जी ) का पैसा चलाते हैं, देना जानते है तो वसूलना भी जानते है। हम सभी महिलाओं पर हर्षा टेकवानी ने चैक बाउंस कराके केस कर दिया है दुगना-तुगुना पैसा देने के बाद भी हम लोगों को कोर्ट में चक्कर लगाना पड़ रहा है। हम सभी महिलाओं के चैक स्टॉम्प हर्षा टेकवानी वापस नहीं कर रही है, शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 27-11-21 को दीपक टेकवानी, हर्षा टेकवानी, आशीष सेन के द्वारा ब्याज पर पैसा देकर, डरा धमकाकर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध वसूली करना पाये जाने पर दिनॉक 27-11-21 को अपराध क्रमंाक 809/21 धारा 384, 34 भादवि , एवं 4 कर्जा एक्ट का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी दीपक टेकवानी उम्र 46 वर्ष एवं दीपक की पत्नि श्रीमति हर्षा टेकवानी उम्र 38 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी, पूछताछ पर महादेव अवस्थी की उपरोक्त सूदखोरी के प्रकरण में संलिप्ता होनी पाये जाने पर प्रकरण में धारा 386 का इजाफा करते हुये सूद खोर पति-पत्नि को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया वहीं केन्द्रीय जेल में निरूद्ध महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान की नियमानुसार गिरफ्तारी की जा रही है। फरार आशीष सेन की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur madhya pradesh india
jabalpur news in hindi
jabalpur police
jabalpur-mafia
jabalpur-police
madhya pradesh jabalpur