भोपाल । राजधानी में पदस्थ एक सिपाही ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) व एक महिला अधिकारी पर डंडे से मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट के निशान सिपाही के शरीर पर साफ-साफ देखे जा सकते हैं। उसका कहना है कि मुझे क्यों पीटा गया, अभी तक समझ नहीं आ रहा है। उधर, मारपीट के आरोप पर एसपी ने कहा कि सिपाही आरोप क्यों लगा रहा है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। सिपाही की महिला अधिकारी ने शिकायत की थी, जिस पर उसे निलंबित किया गया था। हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित सिपाही ने घटना के तीन दिन बाद हबीबगंज थाना में मारपीट की लिखित शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी भूपेंद्र सिंह जिला पुलिस बल में आरक्षक हैं। करीब एक साल से वह एक महिला अधिकारी (डीएसपी) के पास सरकारी वाहन चालक के पद पर तैनात थे। भूपेंद्र सिंह ने नवदुनिया को बताया कि 22 सितंबर को ड्यूटी पर गए थे। तब उक्त महिला अधिकारी ने उसका मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया था। जिसकी शिकायत करने एसपी (मुख्यालय) रामजी श्रीवास्तव के आफिस में पहुंचे। जहां शाम को क्राइम ब्रांच के तीन पुलिसकर्मी आए और बोले कि साहब तुमको याद कर रहे हैं। इसके बाद वे उसे चार इमली इलाके में स्थित एसपी के सरकारी बंगले पर लेकर पहुंचे। जहां एसपी और डीएसपी ने उसके साथ मारपीट की। पहले उसे सड़क पर डंडों से पीटा गया। बाद में उसे बंगले में ले जाकर मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि अगर शिकायत की तो उसे निलंबित कर देंगे। अधिकारियों के डर के कारण वह तीन दिन तक शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
