रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में एक युवक की लाश मिली थी. बोरे में बंद लाश को पत्थरों से बांधकर कुएं में फेंका गया. छानबीन के बाद पुलिस ने सच्चाई पता लगाई तो बड़ी बात सामने आई. मृतक की पत्नी ने उसके दो प्रेमियों से कहकर पति की हत्या की साजिश रची और तीनों ने मिलकर उसे मार डाला था.
28 जुन को मिला था शव
28 जुन को जिले के कांकरवा गांव में एक किसान के खेत स्थित कुएं में बोरे में बंद शव मिला. गांववालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. शव के साथ बोरी में पत्थर भी डाले गए थे, ताकी शव तैर कर ऊपर न आ जाए.
इस कारण हुआ शक
छानबीन करने पर मृतक की पहचान रामलाल के रूप में हुई, वह कांकरवा का ही रहने वाला बताया गया. पुलिस ने जांच की, वहां पता लगा कि उसकी पत्नी रेखा ने लापता होने की खबर दर्ज नहीं करवाई. इसी कारण पत्नी पर शक हुआ. ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के 2 युवकों से संबंध हैं.
इस तरह की हत्या
जानकारी मिली कि रेखा के जिन दो युवकों से संबंध मिले, उनमें एक शंकरलाल कांकरवा गांव का ही रहने वाला है. तो दूसरा मृतक का ही रिश्तेदार समर्थ था. रेखा ने उन दो युवकों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. आरोपी शंकरलाल ने खेत पर बुलाकर पहले तो मृतक को शराब पिलाई. फिर तीनों ने मिलकर रामलाल का गला दबाया और उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर दिया.
बोरे में ही शव के साथ भारी पत्थरों को बंद कर कुएं में फेंक दिया. जावरा SDOP राजेंद्र विडवल ने बताया कि आरोपी मृतक की पत्नी रेखा व दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.