प्रेमप्रसंग के चलते एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को......प्रेमिका के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट ......जानें अनोखा मामला

 


जीजा के प्यार में फंसी महिला ने लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक की कराई थी हत्या

रामनगर के मल्टी में करीब दो साल से रह रहे संजय पिता तुलसीराम बामने (26) निवासी माता चौक की सोमवार-मंगलवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया गया था। अवैध संबंधों को लेकर पुलिस ने जांच की तो मल्टी नंबर 15 में खून के धब्बों के निशान मिले। जहां उसके साथ एक महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस हिरासत में महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर युवक की हत्या करना स्वीकारा।

बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेस काॅन्फ्रेस में वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया मल्टी निवासी महिला ने 26 वर्षीय संजय को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। उसका वह इतना दीवाना हो गया कि अपने माता-पिता को छोड़ महिला को पत्नी बनाकर रहने लगा। महिला सहित उसके तीन बच्चो का खर्च ठीक चल रहा था। इस बीच उसके जीजा की पत्नी यानी महिला की बहन के बीच हुए विवाद में जीजा अकेला पड़ गया तो उसका आना-जाना मल्टी नंबर 15 में शुरू हो गया। महिला के घर संजय को देख दोनों के बीच कई बार विवाद हुए।

युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका:चीराखदान मल्टी में रहने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी; धारदार हथियार से हुई है हत्या

इधर, महिला भी धीरे-धीरे संजय से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही थी। महिला अपने जीजा के प्यार में दोबारा फंस गई। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से संजय को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की स्क्रिप्ट तैयार की रात करीब एक बजे महिला ने अपने पूर्व प्रेमी व जीजा के साथ मिलकर हत्या कर दी। संजय की गर्दन पर करीब सात वार किए। मल्टी के कमरे में खून ही खून हो गया। हत्या के बाद दो-तीन घंटे तक खून को पोंछा लगाकर साफ कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। खून से भरे कपड़े भी तालाब के आसपास फेंक दिए। लाश को बोरे में भर महिला व उसके प्रेमी ने उसे भी तालाब में फेंक दिया।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने