बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल ,स्मार्ट सिटी का हाल हुआ बेहाल
ग्वालियर | महानगर कोई स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन इन दिनो जनता की गाढ़ी कमाई पानी की तरह बहा रही है ।लेकिन एक दिन की झमाझम बारिश ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के उन तमाम दावों की पोल खोल दी जो महानगर के विकास के लिए किए जा रहे थे ।सोमवार की शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर रात भर चलता रहा और मंगलवार को भी पूरे दिन रिमझिम बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कहीं सड़क धसक गई तो कई इलाकों में रात को बिजली गुल होने से भी लोग परेशान रहे ।सबसे बुरा हाल राजपथ बनाए जा रहे कटोरा ताल मार्ग का है यहां स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा सड़क खोदने के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है ।वहीं बारिश होने से इस मार्ग की हालत और ज्यादा खराब हो गई है ।स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन शहर को चमकाने क स्मार्ट सिटी कारपोरेशन और नगर निगम जुगलबंदी कर शहर को चमकाने के नाम पर अभी तक करोड़ों की राशि खर्च कर चुके हैं। लेकिन बारिश शुरू होते ही नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई शहर के नाले जहां गंदगी के कारण उफान मार गए वहीं सीवर लाइन चोक होने से जगह-जगह सीवर का पानी भर गया और लोगों को गंदे पानी के बीच में से होकर निकलना पड़ा। शहर के कई इलाकों में रात के समय बारिश से स्ट्रीट लाइटें बंद हो गई जिसके कारण सड़कों पर अंधेरा छाया रहा वहीं गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी जमा होने से लोग परेशान रहे। अभी तो मानसून ने अपनी आमद दर्ज कर रही है और पूरा सीजन बाकी है अगर 2 दिन और मूसलाधार बारिश हो गई तो शहर का हाल बेहाल हो जाएगा और सड़कें दरिया बन सकती हैं।
Tags
Top