बुलेरो एम्ब्यूलेंस में अवैध शराब की तस्करी....1 लाख 50 हजार रूपये की शराब जप्ती ....



पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रात्रि गस्त के दोैरान सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु रात में निकलने वाले दुपहिया एवं 4 पहिया वाहनों में सवार व्यक्तियों से पूछताछ एवं संदिग्ध लगने पर वाहन एवं वाहनों की डिक्की की तलाशी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन मे प्रतिदिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायाता श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा रात 12 बजे गस्त में लगे अधिकारियों को गस्त के सम्बंध में ब्रीफ किया जाता हेै।

संभागीय गस्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना ओमती एवं ग्वारीघाट की टीम को आज प्रातः 5 बजे बुलेरो एम्ब्यूलेंस में 20 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती डेढ लाख रूपये पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।




आज दिनाॅक 18-6-21 की सुबह लगभग 4-30 बजे गस्त के दोरान ओमती पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बुलेरो एम्ब्यूलेंस में अवैघ शराब लाकर भरतीपुर में शिवपार्वती मंदिर के पास बेची जाना है। सूचना पर घेराबंदी के दौरान बडी ओमती के पास सफेद रंग की बुलेरो एम्ब्यूलेंस क्रमंाक एमपी 20 डीए 2170 को रोकने का प्रयास किया गया, बुलेरो एम्ब्यूलेंस का चालक कट मारते हुये गाडी को लहराते हुये छोटी ओमती तरफ भागा, कन्ट्रोलरूम को सूचित किया गया, एवं बुलेरो एम्ब्यूलेस का पीछा किया गया, तो बुलेरो एम्ब्यूलेंस का चालक वाहन तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये छोटी ओमती से तहसील चैक, पुल न. 1 , इलाहबाद चैक, पेंटीनाका, गोराबाजार होते हुये, गौर चैराहे के पास एब्यूलेंस को खडा कर चालक भाग गया, तलाशी लेेने पर बुलेरो एम्ब्यूलेंस में 20 पेटी में अग्रेजी गोवा शराब रखी मिली, 20 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 50 हजार की मय बुलेरो एम्ब्यूलेंस जप्त करते हुये बुलेरो एम्ब्यूलेंस के मालिक, चालक एवं अन्य के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये एम्ब्यूलेंस के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी की गयी तो उक्त एम्ब्यूलेंस सुखेदव पिता आनंद लाल पटेल, निवासी सर्वोदय नगर रानीताल के नाम पर रजिस्टर्ड होना एवं समाधान हाॅस्पिटल मे चलने की जानकारी लगी है जिसकी तस्दीक की जा रही है।




उल्लेखनीय भूमिका - घेराबंदी कर बुलेरो एम्ब्यूलेंस में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब पकडवाने में संभागीय गस्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, के निर्देशन में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री विजय कुमार परस्ते एवं थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजकुमार भावरे, राजेन्द्र सिलावट, निखलेश, रूस्तम सिह बागरी की सराहनीय भूमिका रही।

वहीं थाना गोराबाजार में आज दिनाॅक 18-6-21 को राजकुमार गोटिया उम्र 41 वर्ष निवासी धोबीघाट गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सब्जी बेचता है। आज सुबह लगभग 5 बजे सब्जी लेने सायकिल से एकता मार्केट जा रहा था, तिलहरी पापुलर फैक्ट्री के पास पहुंची पीछे से आ रही एम्ब्यूलेंस क्रमंाक एमपी 20 डीए 2170 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसे टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़ा जिससे उसके सिर, हाथ-पैर मे चोटें आ गयी है। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने