रेवांचल टाईम्स |आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में कोविड-19 से अनाथ हुए 4 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना कोविड-19 के तहत डिंडोरी जिले में 4 बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 के दौरान हुई है इन बच्चों को आर्थिक सहायता राशि ₹5000 प्रति माह दी जाएगी बाल कल्याण समिति के पर्यवेक्षक प्रकाश नारायण यादव ने बताया कि इन बच्चों को आर्थिक सहायता जिसमें ₹5000 प्रतिमा खाद्य सुरक्षा एवं शिक्षा सहायता इस योजना के तहत की जाएगी जिले में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त बाल कल्याण समिति जिला डिंडोरी के समक्ष बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया 4 बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है उनके संबंध में किशोर न्याय बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत बाल कल्याण समिति द्वारा संरक्षको को बच्चों के लिए चिन्हित किया गया है बैठक दिनांक 28 2021 की कार्यवाही में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट धन्य कुमारी रहस्य सदस्य राजीव सदस्य ज्योत्सना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों की जानकारी आपको होती है तो आप चाइल्ड लाइन 1098 जिला बाल कल्याण अधिकारी बाल कल्याण समिति या नजदीकी पुलिस थाने में दें ताकि उन्हें योजना का लाभ दे सके।