दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने सैल्समैन पर चलाई गोली
गोली सैल्समैन के हाथ मे रखी फाइल मे लगी
पुलिस का अनुमान लूट के इरादे से चलाई गई होगी गोली
सेल्समैन के पास रखे थे 2 लाख 20 हज़ार रुपये
हमलावर हुए मौके से फरार
जबलपुर में गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कोतवाली थाना अंतर्गत गोपाल सदन से गुजर रहे सेल्समैन अमित राजपूत पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी ।
हमलावरों के द्वारा चलाई गई गोली अमित राजपूत की उस फाइल में लगी जिसे वे अपने हाथों में लिए हुए थे । फाइल का कवर मोटा होने की वजह से गोली उससे टकरा गई और अमित राजपूत की जान बच गई । अखिल ट्रेडर्स में सेल्समैन के पद पर काम करने वाले अमित राजपूत दुकान की दो लाख बीस हजार की रकम लेकर दुकान के संचालक के घर जा रहे थे कि इसी बीच उन पर यह हमला हो गया ।
इस हमले से घबराए अमित राजपूत ने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई
सेल्समैन अमित राजपूत का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ऐसे में यह माना जा रहा है की लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अमित राजपूत पर गोली चलाई गई लेकिन उसके बच जाने की वजह से हमलावर दो लाख बीस हजार रुपये नहीं लूट सके और उन्हें मौके से भागना पड़ा ।
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है ।
Tags
crime
crime loot
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
jabalpur police
