मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान योजना को लेकर जिले के सभी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए अपने.अपने अस्पताल में जगह आरक्षित रखें। प्राथमिकता से उनका इलाज करें। आयुष्मान में सम्मिलित सभी अस्पताल 24 घंटे के अंदर आयुष्मान कार्डधारियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अपनायें। इससे बड़े स्तर पर गरीब लोगों को राहत मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए वोटर आईडीए समग्र आईडी 18 वर्ष से कम उम्र के हैं तो उनके पालक का राशन कार्ड, जन्म प्रमाण.पत्र, स्कूल की आईडी से उनका रजिस्ट्रेशन करायें। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित होंगे तथा जिला अस्पताल के छह डॉक्टरों का पैनल तैयार किया जाएगा जो आयुष्मान कार्ड के सरलीकरण की दिशा में कार्य करेंगे।बैठक में आयुष्मान कार्डधारियों को अपने.अपने अस्पतालों में इलाज करने के लिए सभी अस्पताल संचालक सहमति जाहिर की है। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि अस्पतालों के प्रति जो निगेविटी है उसे दूर करने का यह अच्छा अवसर है कि संस्कारधानी की संस्कृति के अनुरूप पीडि़त मानवता की सेवा करें। इलाज के प्रति पॉजिविटी का माहौल बनायें। सभी अस्पताल संचालक ने कलेक्टर शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए आयुष्मानकार्डधारियों का इलाज प्राथमिकता से करने को कहा। बैठक के दौरान डॉ जितेन्द्र जामदार ने भी सभी अस्पताल संचालकों से इस दिशा में कार्य करने को कहा। वहीं डॉ राजेश धीरावाणी ने इसे एक सराहनीय पहल बताया। मैट्रो के संचालकों ने भी आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रचार चलाने को कहा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि डी.मार्ट में जनसहयोग से कोविड केयर सेंटर बन रहा है जिसमें सभी सहयोग करें। आपदा में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास में भी दान दें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान योजना को लेकर जिले के सभी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए अपने.अपने अस्पताल में जगह आरक्षित रखें। प्राथमिकता से उनका इलाज करें। आयुष्मान में सम्मिलित सभी अस्पताल 24 घंटे के अंदर आयुष्मान कार्डधारियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अपनायें। इससे बड़े स्तर पर गरीब लोगों को राहत मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए वोटर आईडीए समग्र आईडी 18 वर्ष से कम उम्र के हैं तो उनके पालक का राशन कार्ड, जन्म प्रमाण.पत्र, स्कूल की आईडी से उनका रजिस्ट्रेशन करायें। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित होंगे तथा जिला अस्पताल के छह डॉक्टरों का पैनल तैयार किया जाएगा जो आयुष्मान कार्ड के सरलीकरण की दिशा में कार्य करेंगे।बैठक में आयुष्मान कार्डधारियों को अपने.अपने अस्पतालों में इलाज करने के लिए सभी अस्पताल संचालक सहमति जाहिर की है। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि अस्पतालों के प्रति जो निगेविटी है उसे दूर करने का यह अच्छा अवसर है कि संस्कारधानी की संस्कृति के अनुरूप पीडि़त मानवता की सेवा करें। इलाज के प्रति पॉजिविटी का माहौल बनायें। सभी अस्पताल संचालक ने कलेक्टर शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए आयुष्मानकार्डधारियों का इलाज प्राथमिकता से करने को कहा। बैठक के दौरान डॉ जितेन्द्र जामदार ने भी सभी अस्पताल संचालकों से इस दिशा में कार्य करने को कहा। वहीं डॉ राजेश धीरावाणी ने इसे एक सराहनीय पहल बताया। मैट्रो के संचालकों ने भी आयुष्मान कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रचार चलाने को कहा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि डी.मार्ट में जनसहयोग से कोविड केयर सेंटर बन रहा है जिसमें सभी सहयोग करें। आपदा में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास में भी दान दें।
