70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार...





 थाना रांझी अंतर्गत देशी शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपी पकड़े गये , चुराई हुई देशी शराब एवं बेचने हेतु रखी 70 लीटर कच्ची शराब कीमती 57 हजार रूपये की जप्त




पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।




आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर / यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सुश्री पूजा पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा देशी शराब दुकान का शटर तोडकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकडा गया, कब्जे से चुराई हुई देशी शराब एवं बेचने हेतु रखी 70 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी है।




थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय ने बताया कि आज दि. 27-5-21 की सुवह मुखबिर से सूचना मिली कि बगिया टोला का रामनारायण चैधरी उर्फ नाटी नामक व्यक्ति अपने घर के कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी रामनारायण चैधरी उर्फ नाटी को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये रामनारायण चैधरी के घर की तलाशी लेने पर के अंदर कमरे में 2 नीले रंग की जरीकेन में 70 लीटर कच्ची शराब तथा एक जूट के बोरे में भरी 24 बाटल एवं 66 पाव देशी शराब रखी मिली रामनारायण से शराब के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो रामनारायण चैधरी द्वारा 70 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब को स्वयं बेचने के लिये रखना बताते हुये के जूट के बोरे मे रखी 24 बाटल एवं 66 पाव देशी शराब अपने साथी सोनू सिंह ठाकुर के साथ मिलकर दिनांक 25/26-05-21 की दरमियानी रात मोहनिया देशी कलारी का शटर तोडकर चोरी करना स्वीकार किया व अपने हिस्से में उक्त शराब मिलना बताया शेष चोरी की शराब साथी सोनू सिंह के पास होना बताया, टीम ने सोनू सिंह के घर दबिश देते हुये सोनू सिंह के कब्जे से बटवारे मे मिली हुई 17 बाटल व 58 पाव देशी शराब तथा शटर तोडने मे इस्तेमाल लोहे का राड जप्त करते हुये दोनों आरोपियो रामनारायण चैधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बगिया टोला एवं सोनू सिंह ठाकुर उर्फ गोगा उम्र 19 वर्ष निवासी अवघढनाथ मंदिर के पास नई बस्ती झण्डाचैक रांझी थाना रांझी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को चोरी के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि थाना रांझी में दिनाॅक 26-5-21 को अंकित शिवहरे निवासी कटंगी रोड मोहास बेलखाडू ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मोहनिया कलारी रांझी में दुकान इंचार्ज का काम करता है, दिनाॅक 25-5-21 की शाम लगभग 6 बजे मोहनिया कलारी चैक करके घर चला गया था, दिनाॅक 26-5-21 को सुबह 7 बजे उसे मैनेजर राजू शिवहरे ने मोबाईल पर बताया कि मोहनिया कलारी के शटर टूटने की खबर मिली है, सूचना मिलने पर मोहनिया कलारी मे जाकर देखा तो दुकान का शटर टूटा था, दुकान के अंदर रखी कुल 8 पेटी जिसमे से 5 पेटियों में 61 बाॅटल एवं 3 पेटियो मे 135 पाव देशी शराब थी, गायब मिली। कोई अज्ञात चोर 50 हजार 460 रूपये कीमती देशी शराब चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयां था।



उल्लेखनीय भूमिका - शराब दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों के सम्बंध में पतासाजी कर पकड़ने में उप निरीक्षक राहुल काकोड़िया, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप, वीरेन्द्र ,राहुल गजेन्द्र, भोजराज, संजय तुरकर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने