भोपाल: भोपाल के कोलार इलाके में पुलिस ने एक खुलासा किया है. इसमें एक महिला को उसके पति और देवर की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पूरी वारदात तब सामने आई जब पुलिस को एक शव कलियासोत नदी किनारे मिला. शव क्षत-विक्षत था, पुलिस ने कपड़ों के आधार पर शव को शिनाख्त मोहन मीणा के तौर पर की और जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने मृतक की भाभी उर्मिला मीणा, नाबालिग भतीजे और इनके साथी राजेश वाल्मीकि से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.
पुलिस पूछताछ में 5 साल पुराने मर्डर का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में महिला ने देवर और पति दोनों की हत्या की बात कबूली. उसने बताया कि उसका पति विकलांग था, इस कारण वह उसे पसंद नहीं करती थी. इसके चलते उसने अपने देवर मोहन के साथ अवैध संबंध बनाए. यह बात पति को पता चल गई थी, उसे रास्ते से हटाने के लिए 5 साल पहले ही देवर मोहन के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था. दोनों ने मिलकर शव को उसी घर में दफना दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहीं रहने लगे. लोगों के पति के बारे में पूछने बता दिया वह कहीं बाहर चला गया है.
पति के बाद देवर को भी खत्म किया
महिला ने 5 साल पहले देवर के साथ मिलकर अपने पति को मारा था. उसी देवर को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शुरुआत में तो सब कुछ ठीक चला था लेकिन फिर देवर से अनबन होने लगी थी. महिला ने बताया कि लगातार विवाद होता था. यह बात उसे पसंद नहीं थी. गुरुवार रात को भी घर में विवाद हुआ इसके बाद बेटे और महिला ने मोहन मीणा यानी कि उसके देवर की हत्या कर दी. शव को ठेले पर रखकर साथी राजेश बाल्मीकि की मदद से कलियासोत नदी के पास फेंक दिया. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है.
