इस जिले में बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर, एक माह में मिले 300 से ज्यादा पॉजिटिव, इतनी हुई मौतें



देश के वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है कि बच्चों पर इस महामारी का असर पड़ना शुरू हो गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीते एक माह में ही 302 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनमें से 4 बच्चों की तो संक्रमण से मौत भी हो गई है.

नवजात भी बन रहे निशाना
सागर जिले में जो बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए, उनमें नवजात भी शामिल हैं. बता दें कि एक 9 माह के नवजात बच्चे ने तो कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. संक्रमण के चलते 15 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.




बता दें कि कोरोना संक्रमित बच्चों में जो प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उनमें उल्टी-दस्त और पीलिया बताया जा रहा है. बीते दो-तीन हफ्तों में बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

प्रशासन अलर्ट
वहीं बच्चों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी के तहत सागर के गढ़ाकोटा में चाइल्ड कोविड केयर सेंटर भी तैयार किया गया है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ सुमित रावत ने भी जिले में बीते एक माह में कोरोना से 302 बच्चों के संक्रमित होने और 4 की मौत होने की पुष्टि की है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने