गोकुल ग्राम अभियान अंतर्गत लगाए जा रहे पशु चिकित्सा शिविर, अब तक 23 शिविरों में 2 हजार से अधिक पशुओं का उपचार


मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के दिशा निर्देश पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशुपालन विभाग की सेवाओं का विस्तार एवं प्रचार-प्रसार का कार्य 1 अप्रैल से एक माह तक "गोकुल ग्राम अभियान" चलाकर किया जाएगा। डॉ.एस.के. बाजपेयी के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जबलपुर द्वारा बताया गया कि इस अवधि में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभागीय अमले द्वारा पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में उन्नत पशुपालन हेतु नवीन तकनीकियों की जानकारी, विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार, पशु चिकित्सा कार्य, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, आदि कार्य किए जाएंगे। उपसंचालक डॉ. बाजपेयी ने बताया कि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के मध्य जिले में आयोजित हुए 23 शिविरों में 830 पंजीकृत पशुपालकों के 2171 पशुओं को विभिन्न व्याधियों हेतु उपचार प्रदान किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की गई है कि पशुओं की विभिन्न व्याधियों के निराकरण हेतु वे अपने पशुओं को "गोकुल ग्राम अभियान" अंतर्गत आयोजित इन शिविरों में लेकर आयें अथवा चिकित्सकों से परामर्श एवं औषधि प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने