सांसद हुए कोरोना संक्रमित:सोशल मीडिया पर खुद ही दिया कोरोना संक्रमित होने की खबर



सांसद राकेश सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सांसद सिंह ने लोगों को सतर्क रहने तथा कुछ दिन के भीतर संपर्क में रहे लोगों को जांच कराने की सलाह दी है।

वहीं कोरोना की आशंका के चलते रविवार को विधायक सुशील तिवारी इंदू और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल लिए गए। कुछ जजों की भी सेम्पलिंग कराई गई। एक मार्च से तीन अप्रैल के बीच कोरोना से संक्रमित तीन हजार से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं तथा 20 मरीजों की मौत हुई। इधर, शनिवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित 224 नए मरीज मिले तथा अस्पताल में उपचाररत एक मरीज को जान गंवानी पड़ी। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 789 हो गई है जिसमें 272 मरीजों को नहीं बचाया जा सका। शनिवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 193 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिसके बाद कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 18 हजार 78 हो गईं शनिवार को एक हजार 817 सैंपल की रिपोर्ट मिली तथा दो हजार 126 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार 439 हाे गई है जिसके कारण् रिकवरी दर घटर 91.35 फीसद पहुुंत गई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने