हमारे पास ऐसे कई उदाहरण है जहां महिला अपने पति और परिवार से प्रताड़ित और परेशान होकर कोर्ट और प्रशासन के पास पहुंची हो. लेकिन ताजा मामला राजस्थान के सीकर से सामने आया है उसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर प्रशासन के सामने गुहार लगाने पहुंचा. पीड़ित का नाम सुमित बताया जा रहा है और वो अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए है. सुमित ने अपनी पत्नी के खिलाफ आर्थिक, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है.
सुमित ने कोर्ट के जरिए अपनी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराया है. उसने शिकायत में कहा कि उसकी शादी सुनीता के साथ करीब डेढ़ साल पहले हुई थी और उन दोनों की एक बेटी भी है. बेटी होने के बावजूद उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं है. सुमित ने बताया की शादी के तुरंत बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी. सुमित का काला रंग होने के कारण उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी. मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में छुटी है.
सुमित ने बताया कि शादी के वक्त सुमित के परिवार ने किसी प्रकार का दान दहेज नहीं लिया. लेकिन शादी के बाद से ही सुनीता का सुमित के प्रति रवैया बेहद खराब था. वह लगातार यह कहती थी कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना. उसके परिवार वोलों ने भी सुमित से इलाज के नाम पर 50 हजार रूपये लिए जो आज तक नहीं लौटाए. इस बारे में गांव में पंचायत भी हुई पर उससे भी कोई समाधान नहीं निकला. सुमित के अनुसार 11 फरवरी को उसकी पत्नी का भाई और पिता आए हुए थे. पत्नी ने उसके खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. बाद में पिता और भाइयों ने उसे जमकर पीटा और चिल्ले की अवाज सुनकर आसपास के लोग आए और मामला शांत किया. लेकिन इसके बाद वे लोग रात में ही घर से कीमती समान के साथ 25 हजार रुपए रूपय अपने साथ ले गए.