जबलपुर। सिवनी जिले से नकली खोवा बनाकर एक युवक शहर में बेचने के लिए आ रहा था। रास्ते में धनवंतरी नगर चौक पर मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से करीब 60 किलोनकली खोवा जब्त कर पूछताछ की जा रही है। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक में दो बोरियों में नकली खोवा लेकर बेचने के लिए धनवंतरी नगर की ओर आ रहा है।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं धनवंतरी नगर चौकी के स्टाफ ने धनवंतरी नगर चौक पर घेराबंदी की और बाइक से आ रहे युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धूमा निवासी शुभम रजक बताया है। तलाशी लेने पर शुभम अपनी बाइक में दो बोरियों में 30- 30 किलो नकली खोवा रखे मिला। जिससे पूछताछ की गई तो उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि आलू एवं एसेंस सहित अन्य चीजें मिलाकर खोवा बनाया जाता था। इसके बाद वह 170 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से खोवा बेचने का काम करता था। खाद्य विभाग को प्रकरण की जानकारी देते हुए शुभम खोवा कहां बेचता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
Top
