गरीब चरवाहे का चोरी हुआ मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला, चरवाहे के बच्चों के हाथों में लगा मोबाइल खिल उठे चेहरे




 रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सूबखार इलाके के रहने वाले सुरेश यादव ने बीते 2 माह पहले अपने बेटे राजेश के लिए जो कक्षा 9वी का छात्र था 82 सो रुपए का टेक्नो कंपनी का मोबाइल दिलवाया था जो गुम हो गया था इसकी शिकायत सुरेश ने डिंडोरी कोतवाली पुलिस थाने में आकर  मोबाइल  गुमने की रिपोर्ट दर्ज  कराई थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली सी के सिरामे द्वारा मान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडौरी के निर्देशन पर तथा अति पुलिस अधीक्षक महोदय व अनु अधि पुलिस महोदय डिंडौरी के उचित मार्गदर्शन मे  कोतवाली पुलिस लगातार मोबाइल की  तलाश पतासाजी को लगी रही आज  एक  मोबाइल  की जानकारी जब कोतवाली पुलिस के आरक्षक हरनाम सिंह और आरक्षक देवेंद्र पटले को लगी तो उन्होंने खरीदार के पास जाकर पतासाजी की और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल के मालिक का पता साजी की और उन्हें कोतवाली बुलाया गया। राजेश यादव उम्र 14 वर्ष नौवीं क्लास की छात्र है जिसके पिता सुरेश यादव उसे पढ़ाई के लिए ₹82 का टेक्नो का मोबाइल चोरी हो गया था आज दोनों बच्चों के हाथों में पिता के द्वारा दिलवाए गए गुम हुए मोबाइल मिलने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे वहीं कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल से गरीब परिवार को उनका महंगा मोबाइल मिल गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने