अगर आप भी झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, इन फलों का सेवन करना होगा फायदेमंद

 


बालों का गिरना एक ऐसी समस्या है, जिससे आम ही नहीं खास लोग यानी स्टार्स भी परेशान हैं. बाल उगाने के लिए लोग ना जाने क्या क्या उपाय करते हैं. हेयर लॉस एक्सपर्ट्स के मुताबिक बालों की सेहत के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है बस इस आसान से उपाय से ही आप अपने बालों को स्वस्थ और हेल्दी रख सकते हो.

इसके लिए आपको कुछ फलों का सेवन करना पड़ सकता है जो गंजापन को रोकने में आपकी मदद करेंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक ये फल बालों के लिए अमृत का काम करते हैं. खास बात ये है कि ये फल अधिकांश हर सीजन में मिलते हैं. और हेयर प्रोडक्ट्स के मुकाबले सस्ते भी मिलते हैं.

अमरूद guava- अमरूद सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसके सेवन करने से स्वास्थ्य में कई तरह के फायदें होते हैं. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते है जो इस प्रकार बालों के झड़ने की लोॉच, शक्ति और बनावट में मदद करता है. यह बालों की मात्रा को बढ़ाकर बालों के झड़ने को कम करता है और साथ ही स्वस्थ खोपड़ी को बनाए रकता है.
पपीता papaya- पपीता भी कई तरह के स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. पपीते में अमीनो एसिड, कोलेजन और विटामिन सी की बढ़ती मात्रा एक स्वस्थ खोपड़ी प्रदान करने में सहायक होगी. हालांकि, विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है जो आपके बालों के विकास को पुनर्जीवित करने के लिए प्रोटीन है.

किवी kiwi - किवी मीठा और खट्टा स्वाद वाला फल होता है.इसे खाना कुछ लोगों को बेहद पसंद होता है तो कुछ लोग इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते. ये फल आपकी खोपड़ी को पोषण देने और रक्क परिसंचरण को बढ़ाने में सहायक होता है. क्योंकि इसमें विटामिन की भरपूर मात्रा होती है.

स्ट्राबेरीज strawberry- स्ट्राबेरीज में कई सारे अधभुत गुण होते हैं जो आपके शरीर के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं. यह बालों के झड़ने का मुकाबला करने में मदद करता है क्योंकि यह सिलिका और एलेजिक एसिड में बहुत अच्छा माना जाता है. ये फल बालों को बढ़ावा देने और पतला होने से रोकने के लिए स्ट्रॉबेरी का सेवन करें.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने