World Hindi Diwas Today: मातृभाषा के रूप में दुनिया की चौथी और सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा में हमारी हिंदी का तीसरा स्थान है. हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए, इसका स्वरूप विराट है. भाषाओं पर रिसर्च और एनालिसिस करने वाले पब्लिकेशन एथनोलॉग के मुताबिक दुनिया में करीब 63.7 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं. आज 10 जनवरी है यानि आज विश्व हिंदी दिवस है. तो ऐसे में कुछ ऐसे शब्दों की बात करते हैं जिन्हें जानकर आपको भी आश्चर्य होगा कि हिंदी ने ही अंग्रेजी को इन शब्दों को सिखाया है.
इन शब्दों में चीता, चटनी, ठग, पायजामा जैसे जाने कितने ही शब्द शामिल हैं. आज बताते हैं कुछ ऐसे शब्दों के बारे में जो हिंदी से अंग्रेजी में आए.
ठग (Thugs)- ये शब्द संस्कृत के स्थग शब्द से आया, जिसका मतलब होता है-चोर या बदमाश. इसे हिंदी में ठग कहा गया जो अंग्रेजी में भी प्रचलित है.
चीता (Cheetah)-इस शब्द का अर्थ होता है चितकबरा यानि धब्बे वाला, चीता को यह नाम इसी वजह से मिला. ये शब्द अंग्रेजी में भी व्यवहार होता है.
कॉट (Cot) यानि खाट-हिंदी में जिसे हम खाट कहते हैं, अंग्रेजी में उसे खाट कहते हैं.
शैम्पू (Shampoo)-शैम्पू शब्द हमारी हिंदी के शब्द चंपी से बना है जिसे चैंपू और फिर शैम्पू कहा गया.
टायफून (TYphoon)-टायफून भी हमारी हिंदी शब्द तूफान से ही बना है.
जुगड़नट (Juggernaut)-ये शब्द भगवान जगन्नाथ के रथ के पहियों को देखकर बना. जिसका अर्थ होता है विशाल.
पायजामा (Pyjama)-भारतीय परिधान जिसे अंग्रेजी में भी प्रयोग किया जाता है.
जानें ऐसे कितने ही शब्द हैं जो अंग्रेजी डिक्शनरी में शामिल किए गए और वो हिंदी से जैसे आए थे वैसे ही प्रयोग किए जाते हैं.
