RBI Grade B: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का शानदार अवसर, जानिए डिटेल

 


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्रेड बी अधिकारियों की भर्ती (Officers Grade-B Recruitment) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. 28 जनवरी को पूर्ण नोटिफिकेशन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - rbi.org.in - जारी किया जाएगा. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2021 होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 28 जनवरी, 2021
- रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2021
- फेज 1 के पेपर 1 की परीक्षा की तिथि : 6 मार्च, 2021
- पेपर 2 व पेपर 3 परीक्षा की तिथि : 31 मार्च, 2021
- फेज 2 परीक्षा की तिथि : 1 अप्रैल, 2021

322 पदों के लिए वैकेंसी:-
ऑफिसर्स ग्रेड बी पद के लिए 322 वैकेंसी निकाली गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आरक्षण व संबंधित अन्य पात्रता सहित आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

2 चरणों में होगी लिखित परीक्षा:
पहला चरण: यह एग्जाम MCQ आधारित होगा. इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, मात्रात्मक योग्यता और रीजनिंग आधारित प्रश्न आएंगे.
दूसरा चरण: इस फेज में दो परीक्षाएं होंगी. पेपर 1 अंग्रेजी का पेपर होगा . पेपर 2 में आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर एमसीक्यू आधारित प्रश्न शामिल होंगे.

वेतन:-
RBI की साल 2019 में जारी अंतिम भर्ती सूचना के मुताबिक, ग्रेड बी अधिकारी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,150 रुपये का शुरुआती मूल वेतन मिलेगा. इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, स्थानीय भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवार भत्ता और ग्रेड भत्ता मिलता है. सारे भत्ते नियमों के अनुसार दिए जाते हैं. RBI की तब की अधिसूचना में बताया गया था कि प्रारंभिक मासिक सकल वेतन लगभग 8 77,208 रुपये मिलता है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने