देश में बनेगा पहला 'टायर पार्क', जानें क्या होगी विशेषता


दिल्ली: आपने तितलियों के पार्क के बारे में सुना होगा, आपने अनुजमेन्ट पार्क के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने टायर पार्क के बारे में सुना है? देश कोे जल्द ही अपना पहला टायर पार्क मिलने वाला है। यह पार्क पश्चिम बंगाल में बनेगा। इस पार्क की खासीयत यह होगी की यहां बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस तरह का कोई भी पार्क नहीं है। इसे बनाने के पीछे का मुख्य उ कचरे को कला में तब्दील करना है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजनवीर कपूर ने बताया की, किसी भी रद्दी सामान को कचरा नहीं कहा जा सकता है। इसका दोबारा इस्तेमाल हो सकता है और इसे कला का रूप दिया जा सकता है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा।

वह बताते हैं कि कई बस डिपो में पहले इस्तेमाल किए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया। इसके बाद डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन इस्तेमाल किए गए टायरों को रंग-बिरंगे आकार में बदला गया है। कपूर ने बताया कि यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा। इसके साथ ही यहां एक छोटा कैफे भी होगा जहां लोग बैठकर आराम कर सकेंगे।

मिजोरम की रहने वाली 4 साल की बच्ची ने गाया वंदे मातरम, पीएम मोदी ने कहा हमें आप पर गर्व है

वर्ल्ड वीगन डे आज: जानिए वेजीटेरियन और वीगन में क्या हैं अंतर, कौन- कौन से सेलिब्रिटीज हैं वीगन?

गृह मंत्री अनिल विज का ट्वीट: यूपी के बाद हरियाणा में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कानून

स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, आनंद महिंद्रा का कमेंट- मालिक को मेरा सलाम

Unlock 6.0 Guidelines: जानिए देश में आज से क्या-क्या खुलेगा

बिहार विधानसभा चुनाव: लालू के गढ़ छपरा में पीएम की रैली, बोले-हमारी डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल युवराज, यूपी जैसा हाल होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने