इंदौर में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) के आश्रम पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गोमटगिरी स्थित कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके साथ-साथ कंप्यूटर बाबा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ADM ने कम्प्यूटर बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कम्प्यूटर बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. बता दें कि 2 महीने पहले ही उन्हें नोटिस दिया गया था.
इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूँ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘इंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है. यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है मैं इसकी निंदा करता हूं.’