कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिहोरा में एक किराना दुकान को सील कर दिया गया है। तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के मुताबिक रोको-टोको अभियान के तहत ही आज मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गई और 2 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।