शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा विराम

जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश
कलेक्टर ने की ना‍गरिकों से विराम को सफल बनाने में सहयोग की अपील

कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के लिये जिले में शनिवार 29 अगस्त की रात 10 बजे से सोमवार 31 अगस्त को सुबह 5 बजे तक अनलॉक-तीन के तहत दी गई छूटों में विराम दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस बारे में आज आदेश जारी कर दिया है । श्री शर्मा ने जिले के नागरिकों से कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सभी गतिविधियों को दिये गये इस विराम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
राज्य सरकार के निर्देशों तथा जिला आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों से हुई चर्चा के बाद जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विराम के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक वस्तुएं जैसे-दूध की दुकानअस्पतालमेडीकल स्टोरपेट्रोल पंपगैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी।
जनरल स्टोर्सफल सब्जी आदि की दुकानें और निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा। केन्द्र व राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय शनिवार 29 अगस्त की रात्रि 10 बजे से सोमवार 31अगस्त को प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेंगे। किन्तु अति आवश्यक सेवा शासकीय विभाग जैसे नगर निगमपुलिसराजस्वस्वास्थ्यविद्युतदूर संचारनगर सैनिकआपदा प्रबंधनपेयजलप्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त रहेंगे। किन्तु उन्हें अपने साथ परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।
हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले निजी वाहन मुक्त रहेंगे। फ्लाइट्स एवं ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों की यात्रा टिकट ही ई-पास माने जाएंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री अपने वाहन से आ-जा सकेंगे। सिटी बसेंप्राइवेट बसेंऑटोटैक्सीकैबई-रिक्शा पूर्णत बंद रहेंगे। लॉज धर्मशाला के कर्मचारी अपने कार्य स्थल में कार्य करने हेतु इस विराम से मुक्त रहेंगे। लेकिन कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आईडी कार्ड) रखना आवश्यक होगा।
सभी गैर आवश्यक गतिविधियां (शराब दुकानों सहित) शनिवार 29 अगस्त की रात्रि 10 बजे से सोमवार 31अगस्त को प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। केन्द्रीय उत्पाद फैक्ट्री जैसे जीसीएफओएफकेव्हीएफजेसीओडीआईआईएफ, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप एवं नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रिछाईअधारताल स्थित औद्योगिक संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे। अति आवश्यक बैकिंग सेवाएं एवं एटीएम खुले रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। आदेश शनिवार 29 अगस्त की रात्रि 10 बजे से सोमवार 31 अगस्त प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा । सोमवार 31अगस्त को प्रात: 5 बजे के पश्चात कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के अंतर्गत जारी सभी अनुमतियाँ कोविड-19 के नियमानुसार यथावत प्रभावशील होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने