भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया ये खास App, मिलेगी हर तरह की जानकारी

नई दिल्ली:
Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे (Railway) ट्रेन यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू करता रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल ऐप (Mobile App) बनाया है. रेल यात्रियों को इस ऐप के जरिए ट्रेन से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (East Central Railway) ने समग्र ऐप (Samagra App) को विकसित किया है.
समग्र ऐप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं यात्री
कोई भी रेल यात्री समग्र ऐप को डाउनलोड करके इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है. यात्री इस ऐप को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. रेल यात्रियों को इस ऐप के जरिए रेलवे, ट्रेन, रेलवे की पॉलिसी, ट्रेन टिकट, डिस्काउंट और स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारियां मिलेंगी.
घर बैठे मिलेंगी ट्रेनों से जुड़ी अहम जानकारियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईस्ट सेंट्रल रेलवे के हेड ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी ने समग्र ऐप को लॉन्च किया. उनका कहना है कि इस ऐप के जरिए रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां यात्रियों को मिल जाया करेंगी. इसके अलावा रिजर्वेशन और ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी अहम जानकारी भी घर बैठे ही यात्रियों को अब मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समग्र ऐप को समस्तीपुर जोन में बनाया गया है.

समग्र ऐप के जरिए यात्री इस जोन के किसी भी स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. यही नहीं यात्रियों के साथ-साथ कमर्शियल कर्मचारियों को भी समग्र ऐप से फायदा होगा. कर्मचारी टिकट चेकिंग, बुकिंग, रिजर्वेशन और रिपोर्ट आदि बनाने के लिए इस ऐप की मदद ले सकते हैं.
और नया पुराने