भोपाल
चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone in madhya pradesh) महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है। निसर्ग तूफान का बड़ा असर एमपी में भी देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, इंदौर-उज्जैन में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में भारी नुकसान की भी संभावना है। एमपी के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई भी है।
एमपी में सुबह से ही निसर्ग तूफान का असर दिख रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में बारिश भी हुई है। अब मौसम विभाग के साथ-साथ सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को स्थानीय स्तर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। क्योंकि निसर्ग तूफान का असर एमपी के ज्यादातर जिलों में दिखेगा। इस तूफान से 18 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में मौसम विभाग ने उन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और चंबल संभागों में तेज हवा के साथ-साथ गरज चमक के साथ बारिश होगी।
इंदौर और उज्जैन में अलर्ट
वहीं, इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र और गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का असर इंदौर और उज्जैन संभाग पर भी रहेगा। 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं पर वर्षा 10-12 सेमी से भी ज्यादा होना की संभावाना है।
चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone in madhya pradesh) महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा है। निसर्ग तूफान का बड़ा असर एमपी में भी देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, इंदौर-उज्जैन में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में भारी नुकसान की भी संभावना है। एमपी के कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई भी है।
एमपी में सुबह से ही निसर्ग तूफान का असर दिख रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में बारिश भी हुई है। अब मौसम विभाग के साथ-साथ सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को स्थानीय स्तर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। क्योंकि निसर्ग तूफान का असर एमपी के ज्यादातर जिलों में दिखेगा। इस तूफान से 18 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। ऐसे में मौसम विभाग ने उन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और चंबल संभागों में तेज हवा के साथ-साथ गरज चमक के साथ बारिश होगी।
इंदौर और उज्जैन में अलर्ट
वहीं, इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र और गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का असर इंदौर और उज्जैन संभाग पर भी रहेगा। 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं पर वर्षा 10-12 सेमी से भी ज्यादा होना की संभावाना है।
