कोरोना संक्रमण: इन छोटे शहरों में बिगड़ रहे हालात, जानिए आपके शहर का हाल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। मीडिया और लाइमलाइट में खासक दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की खूब चर्चा होती है। जबकि टीयर टू सिटीज के हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं। कई छोटे शहर तो ऐसे हैं जहां महज सात दिनों में ही मामले दोगुने हो रहे हैं। 
गुरुग्राम में हालत खराब
दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो यहां महज एक हफ्ते में ही कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हुए हैँ। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में गुरुग्राम में मामले दोगुने होने में पांच हफ्ते का समय लग रहा था। जबकि अब डबलिंग रेट महज सात दिन रह गया है। बीते दस दिनों से अकेले गुरुग्राम में औसतन 200 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ रहे हैं। हरियाणा के करीब आधे मामले गुरुग्राम से ही है। बता दें कि गुरुग्राम दिल्ली से सटे होने के कारण काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है। कई नामी गिरामी मॉल्स और सोसायटीज यहां हैं। लोग साफ सफाई का ध्यान रख रहे हैं फिर भी संक्रमण गुरुग्राम में तेजी से फैल रहा है। 
फरीदाबाद की स्थिति भी दिनोदिन खराब हो रही है। 3 जून को 487 कोरोना मरीज थे, जबकि दस दिन बाद ही 13 जून को ये आंकड़ा 1086 हो गया। इसके बाद से रोज ब रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से साफ सफाई करवा रहा है। बावजूद इसके संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 
गुवाहाटी: शुरुआती दौर में गुवाहाटी में कोरोना संक्रमित न के बराबर थे। बीते दस दिनों में शहर में जैसे कोरोना विस्फोट हुआ हो। आधे से ज्यादा केस पिछले 10 दिनों में सामने आए हैं। ये जरूर है कि बीते 15 दिनों के दौरान ही सबसे अधिक 50 हजार टेस्टिंग की गई है। 
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में कोरोना संक्रमितों की मौत ने लोगों को डरा दिया है। 10 दिनों के भीतर ही यहां संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि 11 लोगों की मौत से लोग खौफजदा हैं। 
और नया पुराने