कोरोना से जुड़ी एक और अच्छी खबर, 56 फीसदी के पार रिकवरी रेट

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है। भले ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की तादात बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस से जुड़ी देश के लिए एक और बेहतर खबर आई है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। इस वक्त रिकवरी रेट 56.38 फीसदी है, जो जल्द ही और बढ़ेगा। देश में इस वक्त कुल केस की संख्या 4,41,643 है, जबकि रिकवर केस की संख्या 2,48,450 है। कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 1,79,166 है। आंकड़ों पर गौर करें तो एक्टिव केस के मुकाबले रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है।
दुनियाभर से बेहतर है भारत की स्थिति
केंद्र सरकार के मुताबिक, प्रति लाख आबादी पर कोरोना केसों की संख्‍या भारत में सबसे कम है। भारत में प्रति एक लाख जनसंख्‍या पर करीब 30 मामले हैं। जबकि ग्‍लोबल लेवल पर यह आंकड़ा इसके तीन गुने से भी ज्‍यादा 114.67 प्रतिशत है। 
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक जून से संक्रमण के अब तक 2,49,680 मामले बढ़े हैं, जिसमें कुल मामलें में से 70 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और गुजरात से हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.38 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आायुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 22 जून तक कुल 71,35,716 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 1,87,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई। 
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चौथा देश है। विश्व भर से कोविड-19 के संबंध में डेटा जुटा रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मृतक संख्या के लिहाज से भारत विश्व में आठवें नंबर पर है। अब तक हुई 14,011 मौतों में से, सबसे अधिक 6,283 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,233, गुजरात में 1,684, तमिलनाडु में 794, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 569-569, मध्य प्रदेश में 521, राजस्थान में 356 और तेलंगाना में 217 लोगों की मौत हुई है।
और नया पुराने