IRCTC/Indian Railway: एक जून से शूरू होगी स्टेशनों में यह सर्विस, यात्रा से पहले आपको जानना है जरूरी

नई दिल्ली: लंबे लॉकडाउन(Lockdown4.0) के बाद अब भारतीय रेल सेवा धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. अपनी सेवाओं को शुरू करने के साथ ही आईआरसीटीसी(IRCTC) और इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने नियमों में कई सारे बदलाव भी किए हैं. एक यात्री के तौर पर ट्रेन से कहीं भी जाने से पहले आपको यह सारे नियम मालूम होने चाहिए ताकि रिजर्वेशन से लेकर यात्रा के बीच में आपको कहीं भी किसी भी तरह की कोई समस्या न आए. 
भारतीय रेलवे 1 जून से 200 नॉन एसी रेलगाड़ियां शुरू करने जा रहा है. इन सभी ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. रेलवे ने इसके अतिरिक्त टिकट बुकिंग, कैंसलेशन और आने जाने के नियमों में भी बदलाव किए हैं.
अब भारतीय रेल सेवा ने एक और सर्विस को शुरू कर दिया है जिससे यात्रियों का सफर काफी आसान होने वाला है. भारती रेलवे ने स्टेशनों में टी स्टाल और फूट स्टाल की सर्विस को रि स्टार्ट करने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन इसमें कुछ नियम भी निर्धारित किए गए हैं.
किसी भी यात्री को स्टाल में रुकने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि फूड प्‍लाजा से केवल take away की सुविधा होगी. वहां रुकने खान या फिर दूसरा कोई सामान लेकर रुकने की इजाजत नहीं होगी.
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर अखबार, पत्र-पत्रिकाएं भी book stall पर मिलेंगी. रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक स्टेशनों पर खाने-पीने के स्टॉल के साथ-साथ बुक स्टॉल, मिनी केमिस्ट शॉप और दूसरी शॉप भी खुल सकेंगी. ये दुकाने स्‍थायी या ठेले के रूप में, दोनों हो सकती हैं.
और नया पुराने