कोरोना पॉजिटिव महिला ने जन्मे जुड़वाँ बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये खूबसूरत तस्वीर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर है. इंदौर भोपाल में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, यहाँ के अस्पताल में एक महिला ने दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है. ये महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती थी. आज उसने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया. कोरोना वार्ड में किलकारी गूँज उठी.
मामला इंदौर का है. कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने के बाद ये गर्भवती महिला एमटीएच हॉस्पिटल में भर्ती थी. उसका यहाँ इलाज चल रहा है. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा. इसके बाद उसने इसी असपताल में बच्चों को जन्म हुआ. जुड़वाँ बच्चों को देख वार्ड में कोरोना जैसी तनाव देने वाली बीमारी के बीच लोग खुश हो गए. अस्पताल में किलकारी गूँज उठी.

अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर सुमित शुक्ला ने बताया कि महिला और दोनों नवजात बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ हैं. महिला ने नार्मल डिलीवरी से बच्चों को जन्म दिया है. ऐसी गर्भवती महिलाओं की कमी नहीं है, जो कोरोना की चपेट में आ गई हैं. ऐसी महिलाओं ने भी स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग दोनों के लिए दुआएं कर रहे हैं.
और नया पुराने