बिना प्याऊ के आमजन परेशान, दुकानों से खरीद रहे ठंडा पानी
नैनपुर - गर्मी बढऩे के साथ ही लोग प्यासे कंठों को तर करने के लिए ठंडे पानी की तलाश करने लगे हैं। ऐसे में बस स्टैंड में वाटर कूलर की व्यवस्था होने के बाद भी लोगो को गरम पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है या तो दुकानों से ठंडे पानी की बोतल ले अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है जिनके पास पैसे है वो तो ठंडे पानी की बोतल ले सकते है और बाकी आमजन नगर में लगी पानी की टंकियों से ही पानी प्यास बुझाते नजर आ रहे है
लेकिन कहते है ना कि दुनिया मे आज भी अच्छे लोगो का बसेरा है ऐसे ही नगर के नामी किराना व्यपारी स्व. राजकुमार कटियार के सुपुत्र चन्देश कटियार के द्वारा अपने पिता की स्मृति में बासुरी वादन चौक में वाटर कूलर लगवाया गया जिससे आमजनों को ठंडा शीतल जल मिल सके वही इनके द्वारा रेलवे स्टेसन में भी वाटर कूलर लगाने के लिए रेलवे से मांग की गई है जल्द ही स्टेशन में भी लोगो को ठंडे पानी की सुविधा मिलने लगेगी इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त नगर की जनता ने चन्देश कटियार की प्रशंसा की
नैनपुर - गर्मी बढऩे के साथ ही लोग प्यासे कंठों को तर करने के लिए ठंडे पानी की तलाश करने लगे हैं। ऐसे में बस स्टैंड में वाटर कूलर की व्यवस्था होने के बाद भी लोगो को गरम पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है या तो दुकानों से ठंडे पानी की बोतल ले अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है जिनके पास पैसे है वो तो ठंडे पानी की बोतल ले सकते है और बाकी आमजन नगर में लगी पानी की टंकियों से ही पानी प्यास बुझाते नजर आ रहे है
लेकिन कहते है ना कि दुनिया मे आज भी अच्छे लोगो का बसेरा है ऐसे ही नगर के नामी किराना व्यपारी स्व. राजकुमार कटियार के सुपुत्र चन्देश कटियार के द्वारा अपने पिता की स्मृति में बासुरी वादन चौक में वाटर कूलर लगवाया गया जिससे आमजनों को ठंडा शीतल जल मिल सके वही इनके द्वारा रेलवे स्टेसन में भी वाटर कूलर लगाने के लिए रेलवे से मांग की गई है जल्द ही स्टेशन में भी लोगो को ठंडे पानी की सुविधा मिलने लगेगी इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त नगर की जनता ने चन्देश कटियार की प्रशंसा की