जबलपुर: चाँदनी चौक और गोहलपुर में रमजान के मद्देनजर राशन का वितरण, पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

घर-घर होगा राशन का वितरण -:

कलेकटर भरत यादव ने बैठक में बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट एरिया में दो बार घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य कराया जा चुका है । हाईरिस्क लोगों के सैम्पल भी लिये गये हैं । उन्होंने बताया कि अब इन क्षेत्रों में बुधवार से ही गहन स्वास्थ्य सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया जायेगा । इस दौरान गंभीर रूप से बीमार पाये जाने वाले एवं हाईरिस्क व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य की लगातार नजर रखी जायेगी । क्वारेंटीन में रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से स्थान चिन्हित किये गये हैं । यदि उनके घर में स्थान उपलब्ध नहीं है तो उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जायेगा ।
श्री यादव ने बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासियों को रमजान के मद्देनजर राशन का वितरण भी किया जायेगा । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा इसके लिए अलग से खाद्यान्न कोटा जिले को उपलब्ध कराया गया है । कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित और हाईरिस्क व्यक्तियों को क्वारेंटीन सेंटर में भी रमजान के मद्देनजर शहरी और अफ्तार की बेहतर व्यवस्थायें भी की गई हैं ।
बैठक में बताया गया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रतिदिन सेनिटाइज करने की व्यवस्था करने तथा पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये ।
और नया पुराने