जबलपुर: कोरोना के संक्रमण को रोकने चाँदनी चौक और गोहलपुर में गहन स्वास्थ्य सर्वे होगा

कोरोना के संक्रमण को रोकने चाँदनी चौक और गोहलपुर में गहन स्वास्थ्य सर्वे करायें
संभागायुक्त श्री चौधरी ने बैठक में दिये निर्देश

संभागायुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी ने आज एक बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे जबलपुर शहर के चाँदनी चौक और नर्मदा नगर गोहलपुर क्षेत्र में इन्टेन्सिव हेल्थ सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं । श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इन क्षेत्रों पर और ज्यादा ध्यान देना होगा । उन्होंने इन्टेन्सिव सर्वे के दौरान पाये गये बीमार और हाईरिस्क लोगों को अस्पतालों में ईलाज के लिये भेजने और लक्षण नजर आने पर परीक्षण हेतु सेम्पल लेने के निर्देश भी दिये हैं।
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, सयुंक्त संचालक स्वास्थ डॉ ठाकुर, सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी भी मौजूद थे । संभागायुक्त श्री चौधरी ने बैठक में चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अभी तक किये गये उपायों की सराहना भी की ।
संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि चाँदनी चौक और गोहलपुर में गहन स्वास्थ्य सर्वे के दौरान क्षेत्र के रहवासियों की काउंसलिंग भी की जाये ताकि बीमार और हाईरिस्क व्यक्तियों को घर से बाहर निकाला जा सके और उनका उपचार किया जा सके । उन्होंने इस काम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश भी दिये । श्री चौधरी ने कहा कि इंटेंसिव सर्वे के लिये गठित टीमों में स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी शामिल किया जाये । उन्होंने सर्वे के साथ-साथ प्रत्येक घर में आयुष औषधियों का वितरण करने पर भी जोर दिया ।
श्री चौधरी ने कहा कि जबलपुर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सभी को मिल-जुलकर एवं बेहतर रणनीति बनाकर काम करना होगा और हम इसमें सफल भी होंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के कार्य में तैनात किया गया कोई भी अधिकारी ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जाये ।
और नया पुराने