जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित त्रिपुर सुंदरी परिसर में स्थित दुकानों में आज तड़के 4 बजे के लगभग आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, आग की चपेट में आने से करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गई, जिससे दुकानों में रखी लाखों रुपए की पूजन सामग्री भी नष्ट हो गई. आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इस घटना से मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा. 
बताया जाता है कि भेड़ाघाट रोड स्थित प्राचीनकालीन त्रिपुर सुंदरी मंदिर जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के आस्था का केन्द्र है, जहां पर वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहे है, लेकिन पिछले दो माह से लॉक डाउन के कारण श्रद्धालुओं का आना जाना कम हो गया. दुकानें भी नहीं खुल रही थी.  आज सुबह 4 बजे के लगभग दुकानों में आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, देखते ही देखते मंदिर परिसर में लगी करीब 20 दुकानें आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगी, आग की लपटों से उठता धुआं दूर दूर तक दिखाई देने लगा, वहीं आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठते देखी तो पहले अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी, तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची तीन गाडिय़ों ने लगातार पानी डालकर आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया. आगजनी की इस घटना में दुकानों में रखी लाखों रुपए की पूजन सामग्री जलकर खाक हो गई, घटना के बाद दुकान मालिक सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए थे, जिनके चेहरे पर उदासी छाई रही. चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई है कि झाडिय़ों में लगी आग बढ़ती गई और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. 
और नया पुराने