मोबाइल शॉप एवं टीवी शॉप को सील किया गया, लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन कर रहे थे


टोटल लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन पर जिले के साईंखेडा थाना के तहत देवरी की दो दुकानें विमलेश मोबाइल शॉप एवं कमल टीवी शॉप को तत्काल बंद करवाकर सील किया गया। निरीक्षण के दौरान ये दुकानें निर्धारित समय के बाद देर रात तक खुली पाई गई, इस कारण से इन दुकानों को तत्काल बन्द करवाकर सील किया गया।
इस मौके पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री राजेश शाह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सीताराम यादव एवं पुलिस स्टाफ़ मौजूद था।
और नया पुराने