आईसीएमआर लैब से आज बुधवार की शाम मिली 86 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । इनमें फरहीन अहमद उम्र 21 बर्ष, मुशाहिद अजीज उम्र 8 बर्ष, अकील अहमद उम्र 35 बर्ष, नसरुद्दीन अंसारी उम्र 42 बर्ष एवं मोहम्मद शहादत उम्र 60 बर्ष शामिल है । ये सभी चाँदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं और स्व. शायदा बेगम के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले ये पांचो सुखसागर मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटीन में थे । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 83 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।