जबलपुर: नगर निगम ने आज निवाड़गंज, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, विजय कटपीस, लार्डगंज.... किया सेनिटाइज

कोरोना वायरस के संक्रमण से शहरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए नगर निगम जबलपुर ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों को सेनिटाइज करने के कार्य को आज मंगलवार से और सघन कर दिया है । नगर निगम ने शहर के उन क्षेत्रों में जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा है सेनिटाइज करने के लिए नौ टीमें लगाई हैं ।  इन टीमों द्वारा आज मंगलवार को निवाड़गंज, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, विजय कटपीस, लार्डगंज, अंधेरदेव, मालवीय चौक क्षेत्र में कोल्ड फांगिग स्प्रे पम्प से दवाओं का छिड़काव किया गया और डस्टिंग भी की गई । इसके साथ ही शहर में स्थित सभी बैंकों, एटीएम, पुलिस थानों, कलेक्ट्रेट भवन और सुखसागर मेडिकल कॉलेज को भी आज सेनिटाइज किया गया ।
     नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोल्ड फांगिग एवं स्प्रे पम्प से नागरिकों की आवाजाही वाले क्षेत्रों को सेनिटाइज करने और दवाओं के छिड़काव करने का काम निरंतर जारी रखा जायेगा । उन्होंने बताया कि कल बुधवार से नगर निगम शहर को सेनिटाइज करने के काम में दो अतिरिक्त टीमें और लगा रहा है ।
और नया पुराने