Coronavirus : लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को हो सकता है 120 अरब डॉलर का नुकसान

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश को 21 दिन तक लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है. लॉकडाउन का सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. इकोनॉमिस्ट की मानें तो इन 21 दिनों के में देश की अर्थव्यवस्था को 120 अरब डॉलर यानी करीब 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.
लॉकडाउन का ऐलान करते वक्त पीएम मोदी ने भी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ने की बात कही थी. वहीं इकोनॉमिस्ट लॉकडाउन के फैसले से भारत की जीडीपी ग्रोथ में भारी गिरावट का अनुमान लगा रहे है. बार्कलेज बैंक ने देशव्यापी बंदी से करीब 120 अरब डॉलर के नुकसान की संभावना जताई है.
वहीं स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तकरीबन 620 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अपने ताजा अनुमान में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है.
और नया पुराने